बरेली। शहर के एजाजनगर गौटिया वार्ड के मुख्य रास्ते पर दुकानदार नाला और सड़क पर कब्जा किए हुए है। इससे नाला सफाई तो प्रभावित हो ही रही है। साथ ही जाम लगने से आवागमन में भी परेशानी हो रही है। पार्षदों की शिकायत के बाद निगम के प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकारी दुकानदारों को खदेड़ दिया। चेतावनी दी कि अगर दोबारा कब्जे की कोशिश हुई तो उनके सामान को जब्त कर लिया जाएगा। पार्षदों का कहना है कि दुकानदार जिस जगह पर बाजार लगा रहे है। वहां जगह कम होने से उन्हें अन्यत्र जगह दी जाए। आपको बता दें कि एजाजनगर गौंटिया में पुराने कब्रिस्तान के पास काफी समय से बाजार लग रहा है। जबकि यहीं से होकर वार्ड का मुख्य रास्ता भी है। दुकानदारों के नाला और सड़क के दोनों ओर कब्जा कर लेने से वार्ड के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्रीय पार्षद नन्हीं और कमरुल निशां ने नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की थी कि उनके वार्ड में पुराने कब्रिस्तान में दुकानदारों के अतिक्रमण से नाला सफाई नहीं हो पा रही है। जाम लगने और वाहनों के सड़क पर खड़े रहने से हादसे की भी आशंका रहती है। पार्षदों की शिकायत के बाद प्रवर्तन दल के प्रभारी जयपाल सिंह पटेल के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और दुकानदारों को खदेड़कर सड़क को कब्जा मुक्त कर दिया। इस दौरान प्रवर्तन दल की दुकानदारों के बीच हल्की-फुल्की झड़प भी हुई। प्रवर्तन दल के प्रभारी ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर दोबारा कब्जे की कोशिश की तो उनके खिलाफ कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। पार्षदों का कहना है कि पुराने कब्रिस्तान के पास पहले भी दुकानदारों को हटाया जा चुका है लेकिन वे बार-बार अतिक्रमण कर लेते हैं। बेहतर है कि दुकानदारों को वार्ड में कहीं दूसरी और बड़ी जगह पर दुकानें लगाने को कहा जाए, ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान हो सके।।
बरेली से कपिल यादव