बरेली। शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद प्रभारी मंत्री मीडिया से मुखातिब हुए। जिले की कानून व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिले के पुलिस कप्तान को बदलने का काम किया है। एक अच्छे अधिकारी को भेजा है। उम्मीद है कि नए कप्तान बेहतर काम करेंगे और सुधार दिखेगा। प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह गुरुवार की रात सर्किट हाउस पहुंचे थे। यहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को सुबह उन्होंने वन महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों और फिर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसके बाद कलक्ट्रेट सभागार मे विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। समीक्षा बैठक मे जनप्रतिनिधियों का दर्द छलक उठा। एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने सीधे तौर पर अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। कहा कि पुलिस-प्रशासन के अफसर जनप्रतिनिधियों का फोन नहीं उठाते हैं। फोन यदि गलती से उठ भी गया तो हर बार परिचय देना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस-प्रशासन के अफसरों का बर्ताव है तो आमजन के साथ यह कैसे पेश आते होंगे। एमएलसी रुके ही थे कि भाजपा के सभी विधायक, सांसद व जिलाध्यक्ष ने उनकी बातों में हामी भरी और एक सुर में कहा कि यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। 50 लाख से बड़े विकास की परियोजनाओं की प्रगति को तेज करने के निर्देश भी प्रभारी मंत्री ने दिए हैं। बरसात को देखते हुए बाढ़ आशंकित इलाकों में एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही कावड़ यात्रा और मोहर्रम के ताजियों को लेकर भी प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को अलर्ट किया है। सड़कों की मरम्मत को लेकर जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री से शिकायत की। जयवीर सिंह ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर सड़कों की मरम्मत के काम को तय समय में पूरा करने को कहा। जनप्रतिनिधियों ने बिजली की कटौती का मामला भी प्रभारी मंत्री के सामने उठाया। जिस पर पावर कारपोरेशन के अधिकारियों से प्रभारी मंत्री ने जवाब भी मांगा। करीब पौने तीन घंटे चली समीक्षा के बाद प्रभारी मंत्री ने कहा कि बैठक में तमाम सुझाव आए तो तमाम कमियां भी सामने आई। जहां शिथिलता बरती गई, उसे लेकर जांच समिति गठित गई है। विभिन्न मामलों में जिले ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। बरेली जिला विकास के मामले में और बेहतर कानून व्यवस्था के लिए चिंतन मंथन किया गया है। एक साल मे 10 महिलाओं की हत्या के मामलों में सटीक खुलाने न होने पर प्रभारी मंत्री से सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि जिले के पुलिस कप्तान को बदलने का काम किया गया है। कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए है। आपको बता दे की समीक्षा मीटिंग से पहले प्रभारी मंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने गए थे। पिछले दिनों संतोष गंगवार की पत्नी का निधन हो गया था। प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में पौधा लगाकर वन महोत्सव की शुरुआत की। साथ ही लोगों से कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने की अपील की। इस दौरान सांसद छत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर डा. उमेश गौतम, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विधायक फरीदपुर डा. श्याम बिहारी लाल, विधायक नवाबगंज डा. एमपी आर्य, विधायक बिथरी चैनपुर डा. राघवेन्द्र शर्मा, विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, जिला अध्यक्ष आंवला आदेश प्रताप सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसपी सिटी राहुल भाटी, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स व अन्य अफसर मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव