बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को थाना परिसर मे प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप मालिकों एवं गैस एजेंसी मालिकों के संग मीटिंग की। जिसमे उन्हें शासन से जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने को बताया। संचालकों को पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे लगाने व सुरक्षा गार्डो की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्हें यह आदेश भी दिया कि बड़ी रकम जमा करने जाने से पूर्व संबंधित पुलिस को सूचना अवश्य दे। साथ ही इन लोगों की समस्याओं के बारे मे भी जानकारी ली। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र के समस्त जन सेवा केंद्र संचालकों की बैठक ली। जिसमें उन्हें शासन की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने को कहा गया। साथ ही पुलिस का सहयोग करने को कहा गया। इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम परमेश्वरी, संजय पटेल, श्यामलाल, गुड्डू सैनी, जाहिद रजा, मोहम्मद आरिफ, जगदीश प्रसाद, कबीर अहमद, नरेशपाल, जितेंद्रपाल, केशव कुमार, मिथिलेश शर्मा, संतोष कुमार समेत दर्जनों जन सेवा केंद्र संचालक एवं पेट्रोल पंप स्वामी मौजूद रहे।
बरेली से कपिल यादव