प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर दरगाह पर चादर चढ़ा मांगी दुआ

बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर खानकाहों पर चादरपोशी और गुलपोशी करने के बाद दुआ मांगने का दौर दिन भर चला। किसी ने केक काटकर जन्मदिन मनाया तो किसी ने मजारों पर चादर चढ़ाकर दुआ की। रविवार को पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर बरेली के फरीदापुर चौधरी स्थित दरगाह सय्यद सुल्तान शाह उर्फ बेरी वाले मियां की दरगाह पर पीएम मोदी के नाम से चादरपेश की गई। इनकी लंबी उम्र और सेहतमंदी के लिए भी विशेष दुआ की। दरगाह पर उर्दू अकादमी भाषा विभाग के सदस्य मो. इस्लाम सुल्तानी के नेतृत्व में भारतीय मुस्लिम पसमांदा मंच के साजिद हुसैन, शावेज रईस, मो. दिलशाद, हाजी वसीक अहमद, मो. शाकिर, मो. इजहार आदि ने चादरपोशी कर दरगाह पर तर्बरुख बांटा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *