गाजीपुर- शहर के महुआबाग इलाके से भारी संख्या में प्रतिबंधित दवाओं समेत एक शख्स को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस ने सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महुआबाग क्षेत्र निवासी धीरेंद्र त्रिपाठी के घर से पुलिस ने कई प्रतिबंधित दवाओं की सैकड़ों अदद दवाएं बरामद की है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर रही है साथ ही प्रतिबंधित दवाओं के विषय में भी जानकारी हासिल की जा रही है। फिलहाल शहर के महुआबाग इलाके से हुई बरामदगी चर्चा का विषय बनी हुई है।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे