प्रखंड रिखणीखाल की ब्लाक स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ

रिखणीखाल/उत्तराखंड- आज उपशिक्षाधिकारी बिनोद शंकर सुंद्रियाल द्वारा ध्वजारोहणव मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तीन दिन तक चलने वाले इन प्रतियोगिताओं के शुभारंभ कमें मुख्य अतिथि दीनबंधु सलोनी तथा विशिष्ट अतिथि बीपी कोहली प्रधानाचार्य राआइंका रिखणीखाल का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया।मंचासीन अतिथियों को प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट की सलामी देकर अभिवादन/अभिनंदन किया। सरस्वती वंदना,स्वागतगीत के बाद अतिथियों ने अनवरत सफलता हेतु उत्साहित कर शुभकामनाएं दी। उपशिक्षाधिकारी दर्शाया अपनी आगामी ३१/०८/२०१९को सेवानिवृति पर दृष्टि पात करते हुए सबसे प्रेम, सौहार्द औरखेल भावना, मानवीय संवेदनाओं के मूल्यों को समझने वाले प्रगति पथ पर निष्कंटक रूप से अग्रसर होने का संदेश शुभकामनाएं दी गई। वर्तमान खेल समन्वयक पंकज रावत को बैडमिंटन के लिए भारत देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए श्रीलंका व इंडोनेशिया जाकर प्रतिभाग हेतु स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।प्रथम दिवस खेल में सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकगीत व लोकनृत्य में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी ढौंटियाल संकुल को प्रथम स्थान मिला वहीं कबड्डी बालक में,पचास मीटर दौड़ में भी ढौंटियाल संकुल विजयी बना।जबकि सौ मीटर दौड़ में धामधार संकुल प्रथम रहा।
बिनीता ध्यानी रिखणीखाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *