बरेली। प्यार की खातिर पहले हिना बी ने अपना धर्म परिवर्तन कर खुद को प्रियंका गुप्ता नाम दिया तो उसके प्रेमी प्रेमशंकर गुप्ता ने खुद को निहाल खान बना लिया। आरोप है कि जब कट्टरपंथी उसका खतना कराने पर अड़े तो वह भाग निकला। आईएमसी नेताओं ने जब महंत केके शंखधार की घेराबंदी की तो प्रेमशंकर सामने आ गया। उसने जो बताया उसे सुनकर अफसर भी चौंक गए। मामले मे जांच सीओ प्रथम को दी गई है। सोमवार की दोपहर बाद अगस्त्य मुनि आश्रम के महंत केके शंखधार के साथ जगतपुर निवासी प्रेमशंकर एसएसपी दफ्तर पहुंचे तो अधिकारी जा चुके थे। रात मे यह लोग फिर एसएसपी आवास पहुंचे और प्रेमशंकर ने अपने साथ हुए घटनाक्रम से संबंधित शिकायत व वीडियो साक्ष्य सौंपे। उसने बताया कि 11 जुलाई को उसने केके शंखधार के समक्ष हिना बी से विवाह किया था। हिना ने अपना नाम प्रियंका रखा। वह दोनों लोग पूरनपुर जाकर रहने लगे। तब हिना के घरवालों ने कहा कि हमारी काफी बदनामी हो गई है। वह मुस्लिम धर्म अपना ले तो वे लोग रीति-रिवाज के मुताबिक हिना से उसकी शादी कर देंगे। उन लोगों ने दबाव बनाकर पीलीभीत की एक मजार पर प्रेमशंकर का धर्म परिवर्तन कराकर नाम निहाल रख दिया और हिना से निकाह करा दिया। उससे कुछ कागजों पर दस्तखत भी कराए। प्रेमशंकर ने बताया कि निहाल नाम के साथ वह कुछ दिन दिल्ली व कुछ दिन पूरनपुर में रहा। सितारगंज में अपने माता-पिता के पास भी गया लेकिन हिना ने हंगामा किया तो लौट आया। हिना के परिजन फिर हावी हो गए और एक मौलवी को बुलाकर उसका खतना कराने पर अड़ गए। प्रेमशंकर के अनुसार ससुरावालों ने कहा कि खतना के बाद ही सही मे धर्म परिवर्तन माना जाएगा। तब प्रेमशंकर को भागना पड़ा। उसने एक ऑडियो पत्नी और अपने घरवालों को भेजा कि वह अब जीना नही चाहता। उसके परिजन अनहोनी की आशंका में पुलिस के पास गए तो हिना को दूसरे समुदाय के नेताओं ने बरगला दिया और इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की। आरोप है कि एक्सीडेंट करके हत्या की योजना भी बनाई गई। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पहले युवती के पक्ष से शिकायत आई थी। अब प्रेमशंकर पक्ष ने आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है। दोनों मामलों की जांच सीओ प्रथम को देकर रिपोर्ट तलब की है। उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव