झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में प्यार में पागल प्रेमी ने फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक अपनी प्रेमिका से शादी करने की जिद पर अड़ा था और परिवार वाले तैयार नहीं हो रहे थे। जिस कारण मृतक ने यह कदम उठाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी है।
सीपरी बाजार थानान्तर्गत नानकगंज में रहने वाला 20 वर्षीय आकाश शाक्या पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था। उसका प्यार इस हद तक पहुंच गया कि वह लड़की से शादी करने की जिद करने लगा। इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो वह इसका विरोध करने लगे। जिस पर आकाश तनाव में रहने लगा। इसी दौरान विगत रात्रि में आकाश ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। आकाश को फांसी पर लटकते देख इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी।
रिपोर्ट: उदयनारायण कुशवाहा झांसी