प्यार का दुश्मन बना परिवार, गेहूं के खेत मे पड़े मिले प्रेमी युगल के शव, जहर खाकर दी जान

बहेड़ी, बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव ग्वारी के रहने वाले प्रेमी प्रमिका के शव गांव से एक किलोमीटर दूर गेंहू के खेत में पड़ा मिला। बिजली के पोलो पर तार खिंच रहे मजदूर ने जब शव देखे तो उसकी चीख निकल पड़ी। गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी। दोनों शव आस-पास पड़े थे। शव के पास जहर की एक शीशी भी पड़ी थी। पुलिस ने दोनों के शवों की शिनाख्त कराने के बाद पीएम के लिए बरेली भिजवाया। वही सीओ ने घटनास्थल का मुआयना कर गांव वालों से छानबीन की। गांव मे ऑनर किलिंग की चर्चा भी चल रही थी। लेकिन पुलिस ने इसे खारिज कर दिया। पुलिस को अब दोनों की पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार है। नदेली रोड स्थित ग्वारी गांव के सोमपाल गंगवार उर्फ राजा बाबू 23 वर्ष और निर्मला 21 वर्ष के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी से तंग आकर निर्मला के परिजनो ने उसे उसकी बहन के पास दिल्ली चार माह पूर्व भेज दिया था। वहां वह सिलाई कढ़ाई का काम सीखने लगी। इधर करीब एक सप्ताह पूर्व सोमपाल ने अपने परिजनो से कहा कि वह दिल्ली काम करने जा रहा है। दिल्ली तो वह गया लेकिन काम करने नही वह उससे मिलने गया था। वहां से वह निर्मला को लेकर गांव चला आया। इधर चार दिन पूर्व दोनों अचानक गायब हो गए। युवती के परिजनो ने थाने मे पुलिस को उनकी पुत्री को सोमपाल द्वारा गायब कर देने की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर पर कोई कार्रवाई नही की और सोमपाल के परिवार वालों पर लगातार दोनों को बरामद कराने का दबाव डाला जाता रहा। इधर गुरुवार की दोपहर करीब सवा दो बजे गांव से करीब एक किलोमीटर दूर टीकाराम के खेत में दोनों के शव पड़े मिले। बिजली के पोलो पर तार कस रहे बिजली विभाग के ठेकेदार के मजदूर ने जब खेत मे दो लाशों को पड़ा हुआ देखा तो चीखने लगा। उसकी चीख सुनकर गन्ने के खेत मे पानी लगा रहे मजदूर दौड़े भागे मौके पर पहुंचे। फिर दोनों मृ़तकों के परिजनो के घर सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव के पास एक जहर की शीशी पड़ी मिली। दोनों के शव ऐठे हुए थे। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरवाकर पीएम के लिए बरेली भेजा है। सीओ ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। सीओ अरुण कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मौते जहर के सेवन से हुई लगती है। मौके पर जहर की शीशी मिली है। यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ मामला है। पीएम रिपोर्ट के आने का इंतजार है। उसकी के आधार पर कार्रवाई होगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *