Breaking News

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…, भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा के भजनों पर झूमे भक्त

बरेली। श्री श्याम सहारा सेवा समिति की ओर से त्रिवटीनाथ मंदिर मे मंगलवार को आयोजित एक शाम, शिव और शक्ति के नाम पूर्ण रात्रि जागरण मे भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर किया। भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियों से ऐसा समा बांधा कि जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। लखबीर सिंह लक्खा ने मां दुर्गा, खाटू श्याम बाबा और भोलेनाथ का गुणगान किया। उन्होंने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, मेरी मैया ने ऐसी सौगात दे दी आदि माता के भजन सुनाकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। भजन सम्राट ने कीजो केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर रात तक भक्तों को बांधे रखा। इस दौरान देर रात तक भजनों की रसधारा बहती रही। इससे पूर्व खाटू श्याम बाबा के दरबार की विशेष पूजा अर्चना की गई। संध्या समय मंदिर में अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। भजन गायक अनंत मिश्रा ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। अलौकिक श्रृंगार व छप्पन भोग महाप्रसाद का वितरण किया गया। विशेष आरती के बाद भजन संध्या का शुभारंभ किया गया। भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक सत्यप्रकाश सत्यम, आशीष जौहरी, अनंत मिश्रा, अर्पणा मिश्रा ने मातारानी के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। चला मैया जी के नाम का जहाज, फैसला करके ये आज आए हैं हम जैसे भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। कथावाचक अशोक कुमार जौहरी ने भी अपनी वाणी से भक्तों को कथा का रसपान करवाया। पूर्ण रात्रि जागरण का लाइव प्रसारण भी किया गया। इस दौरान महापौर उमेश गौतम, दुर्विजय सिंह शाक्य, अरुण सक्सेना, श्रुति गंगवार, मनोज कुमार हरित, राकेश सेठी, धर्मेंद्र कुमार, डॉ विनोद राठौर, डॉ अमित राठौर, सत्यप्रकाश सत्यम, कवल सिंह, सौभाग्य सक्सेना, युवराज, जितेन्द्र मिश्रा, जीतेश विग, खुशहाल विग, दीपक श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, सुनील कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *