पोस्टमैन की हिटलरशाही से समय से नही हो रही डाक डिलीवरी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। लाख दावो के बाद भी डाक डिलीवरी मे सुधार नहीं हो रहा है। डाक समय से नहीं मिल रही है। ऐसा ही एक मामला फतेहगंज पश्चिमी मे देखने को मिला है। यहां के लोग लंबे समय से पोस्टमैन की हिटलरशाही से परेशान है लेकिन विभाग इस तरफ कोई ध्यान दे रहा है। ऐसा लगता है कि पोस्टमैन की अपने विभाग मे मजबूत पकड़ है। जिससे डाक की डिलीवरी समस्या जस की तस बनी हुई है। कुछ दिनों पूर्व एक पैन कार्ड का मामला भी सुर्खियों में रहा था जोकि पोस्टमैन ने रिसीव करके अपने घर पर रख लिया था। मीडिया में मामला प्रकाशित होने के बाद पैन कार्ड मिला। ताजा मामला एक व्यापारी की चेक बुक से जुड़ा हुआ है। इससे पूर्व मे भी पोस्टमैन द्वारा कस्बे के लोगों के पैन कार्ड, पासपोर्ट सहित जरूरी कागजात खुद रिसीव करकर अपने घर पर रख लेने के मामले चर्चा में रहे है। व्यापारी अमान अंसारी ने बताया कि उनकी चेक बुक करीब 25 दिन पूर्व जारी हो चुकी है। एकाउंट से पैसे भी कट गए लेकिन अभी तक उनको चेक बुक नहीं मिल सकी है। बैंक जाओ तब वहां का स्टाफ कहता है कि चेक बुक जारी हो चुकी है डाकखाने जाओ वहां पता चलेगा। डाकखाने जाओ तब वहां कोई जवाब ही नहीं मिलता है। इस कारण चक्कर लगाते लगाते परेशान है लेकिन समस्या का समाधान नही हो पा रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *