बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ब्लाक के सभागार मे मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण ट्रैकर एप चलाने व राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने का प्रशिक्षण दिया। सुपरवाइजर पूनम शर्मा ने एप के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां कुपोषण से संबंधित मामलों को सूचीबद्ध करने के साथ ही साथ गर्भवती, धात्री महिलाओं तथा शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों व किशोरियों के स्वास्थ्य व पोषण के संबंध में निगरानी आसानी से कर सकेगी। बीपीएम सौरभ सक्सेना ने बताया कि एक साल से लेकर 19 साल तक के बच्चे – बच्चियों को एल्वेंडाजोल की गोली खिलानी है। एक वर्ष और दो वर्ष के बच्चे बच्चियों को आधा गोली चूर कर पानी मे घोल कर खिलानी है। दो वर्ष से 19 वर्ष के बच्चे बच्चियों को एल्वेन्डाजोल की एक गोली खिलानी है। सीडीपीओ राखी गुप्ता ने आंगनबाड़ियों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।।
बरेली से कपिल यादव