चन्दौली – जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी रवीन्द्र प्रताप ने बताया कि जनपद के पैरो से पोलियाग्रस्त 0 से 24 वर्ष के दिव्यांगों के लिए जल्द ही निःशुल्क पोलियो करेक्टिव सर्जरी शिविर का आयोजन किया जायेगा । जहाँ पं0 कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम द्वारा दिव्यांगों की सर्जरी कि जायेगी। कहा कि विकास खण्ड
नियामताबाद, बरहनी, चन्दौली, सकलड़ीहा, चहनियां, धानापुर, नौगढ़,
चकिया, शहाबगंज तथा नगर पालिका/नगर पंचायत मुगलसराय/सैयदराजा,चन्दौली व चकिया के दिव्यांगों बच्चों तथा व्यक्तियों का शारीरिक परीक्षण 20 मार्च दिन मंगलवार को पं0 कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय चन्दौली में प्रातः10 बजे किया जायेगा।परीक्षण के उपरांत उनका आपरेशन भी कराया जाएगा ।उपचार के दौरान चयनित लाभार्थियों को अस्पताल में रहने, खाने-पीने की व्यवस्था के साथ ही दवायें भी निःशुल्क प्रदान की जायेगी। लेकिन शिविर में आते समय लाभार्थी अपनी दो दिव्यांगता युक्त फोटो चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं तहसील द्वारा जारी 60 हजार का आय प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।
– सुनील विश्राम,चन्दौली