अंबेडकरनगर, ब्यूरो । मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पूरे प्रदेश में 15 जुलाई से पच्चास माइक्रान तक की पॉलीथिन पर प्रतिबंध लागू भले ही कर दिया है लेकिन कम से कम इस जिले में पहले ही दिन मुख्यमंत्री के आदेश की हवा निकल गई। सरकारी स्तर पर पॉलीथिन की रोक थाम के लिए कोई अभियान नही चलाया गया। नगर पालिका प्रशासन द्वारा केवल अपील के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसका परिणाम यह रहा कि पहले दिन ही लोगों के हाथ में पन्नियों में रखे सामान खुले आम दिखाई दिये । सब्जी व फल की दुकानों पर भी पन्नी का प्रयोग होता पाया गया। हालांकि कुछ दुकानदारों ने सामान देने के लिए थैला रख लिया है लेकिन वे इन थैलों के लिए ग्राहकों से दस रूपया अलग से वसूल रहे थे जिसको लेकर कई स्थानों पर दुकानों व ग्राहकों के बीच काफी बात विवाद भी हुई। जिला प्रशासन सरकार के आदेश के अनुरूप पालीथीन की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित करने में ही मशगूल रहा। उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक पाठक ने बताया कि कार्यवाही के लिए योजना बनाई जा रही है। जब कि अधिशाषी अधिकारी सुरेश मौर्या नगर पालिका अकबरपुर ने बताया कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से लोगों से पालीथीन का प्रयोग न करने की अपील की जा रही है। जिले की अन्य नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में भी यही स्थिति देखने को मिली।
-अखण्ड प्रताप सिंह, अम्बेडकर नगर ब्यूरो रिपोर्ट