बरेली। सक्सेना हाउस, गांधी पुरम स्थित पॉपिंस प्ले किंडरगार्टन एवम डे केअर में मदर डे मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से कुछ प्रतियोगिताएं कराई गई जिसमें जीतने वाले को उपहार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री मती सोनम सक्सेना के द्वारा मदर डे पर प्रकाश डाला गया तथा अध्यापिकाओं श्री मति ऋतु, कसक शर्मा व आस्था के द्वारा बहुत ही सुंदर व मनमोहक कार्यक्रम आयोजित हुआ। अंत मे विद्यालय के डायरेक्टर धनंजय सक्सेना के द्वारा आये हुए सभी अभिभावकों का धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
पॉपिंस प्ले किंडरगार्टन एवं डे केअर में मनाया गया मदर्स डे
