बरेली। एक युवती का पड़ोसी युवक ने जीना मुश्किल कर दिया है। युवती को डरा-धमकाकर 10 हजार रुपए भी ले लिए। फिर भी युवती से आये दिन रुपए मांगता है। दो सप्ताह पहले युवती बाजार जा रही थी तभी उसे युवक ने रोक लिया। उससे रुपये मांगे, जब उसने मना कर दिया तो पड़ोसी राहुल ने सरेआम उसके मुंह पर थप्पड़ मारा। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना कैंट के कांधरपुर मे रहने वाली युवती ने बताया कि दो साल से वहीं का रहने वाला राहुल नाम का युवक उसका पीछा करता है। आये दिन राह चलते रोकाता है। रास्ते में रोककर उससे बात करता है व डराता है। राहुल उससे डरा-धमकाकर 10 हजार रुपये ले चुका है। वह अपने घर से बाजार सामान खरीदने जा रही थी तभी राहुल आ गया। उसने रास्ते में रोक लिया। उसने रुपये मांगे। जब रुपये देने से इनकार किया, तो उसने सरेआम थप्पड़ मारा। राहगीर झगड़ा होते देखकर पहुंचे, इतनी देर में राहुल धमकी देकर भाग गया। कैंट पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव