सहारनपुर- पैगंबर-ए-इस्लाम की बेटी हज़रत फ़ातेमा (स.) के ऊपर ग़लत टिप्पणी करने वालों के खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराने की मांग को लेकर शिया संगठन हुसैनी टाइगर्स के लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर से मिले और गलत टिप्पणी करने वालों के खिलाफ मुक़दमा लिखवाने कि मांग कि इस दौरान शिया जामा मस्जिद के प्रबंधक दानिश आब्दी , कर्बला के प्रबंधक तालिब ज़ैदी , हुसैनी टाइगर के प्रदेश सचिव मोहसिन आब्दी , पत्रकार रविश आब्दी , एड.मुताहर हुसैन , मंसूर हुसैन तथा ग्राम सय्यद माजरा से भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे ।