पैगंबर-ए-इस्लाम पर टिप्पणी से उबाल, गुस्ताख-ए-नबी को सजा की मांग

बरेली। रामगिरी महाराज की तरफ से पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से लगातार आक्रोश है। मंगलवार को मौलाना तौकीर रजा खां की पार्टी आईएमसी के नेताओं ने रामगिरी महाराज की टिप्पणी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बयान की निंदा करते हुए इसे सांप्रदायिक सौहार्द को खतरे में डालने वाला बताया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की। नारे लगाए कि गुस्ताखे नबी को सजा दो। आईएमसी के संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी के नेतृत्व मे लोग दमोदर स्वरूप पार्क मे जमा हुए। राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया कि सोशल मीडिया पर खुद को रामगिरी महाराज कहने वाले एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ये शख्स पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी कर रहा है। इससे न केवल मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई बल्कि देश भर का सांप्रदायिक सौहार्द भी खतरे मे पड़ गया है। पता चला है कि इस व्यक्ति ने महाराष्ट्र के नासिक जिला स्थित सिन्नर इलाके के शाह पंचाले गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ये टिप्पणी की। आरोपी के खिलाफ अब तक कई एफआईआर हो चुकी है बावजूद इसके गिरफ्तारी नही हुई। लिहाजा उनकी मांग है कि देश भर में शांति कामय करने और मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं की हिफाजत को सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान आईएमसी से जुड़े मुनीर इदरीसी, शाहनवाज खान आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *