राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर जिले में आमजन की पेयजल से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित क्षेत्र के अभियंताओं को नियुक्त किया गया है। आमजन संबंधित अधिकारी के मोबाइल नम्बर या व्हाटसप के माध्यम से संपर्क करके अपनी पेयजल से जुड़ी समस्या का समाधान करा सकते है।
जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता हजारीराम बालवां ने बताया कि खण्ड नगर बाड़मेर एवं विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर के लिए अधिशाषी अभियंता विजेन्द्र प्रसाद मीणा (9887600734), बाड़मेर शहर के लिए सहायक अभियंता के.के. गुप्ता (9982089709) एवं कनिष्ठ अभियंता स्वरूपसिंह (9929292498), उपखण्ड उत्पादन बाड़मेर के लिए सहायक अभियंता नरेन्द्र डूडी (9571567321), ग्रामीण उपखण्ड प्रथम बाड़मेर के लिए सहायक अभियंता श्रीमती रिंकल (8239538663), ग्रामीण उपखण्ड द्वितीय बाड़मेर के लिए सहायक अभियंता आसिफ रजा (7300241814), जिला खण्ड दक्षिण बाड़मेर एवं विधानसभा क्षेत्र गुड़ामालानी एवं चौहटन के लिए अधिशाषी अभियंता पवन परिहार (8619852274) तथा खण्ड राइजेप बाड़मेर तथा विधानसभा क्षेत्र शिव के लिए अधिशाषी अभियंता जयरामदास (9413163788) आमजन से प्राप्त पेयजल से जुड़ी शिकायतों का निवारण करेगें।
– राजस्थान से राजूचारण