पेयजल समस्या हुई दूर तो खिल उठे लोगो के चेहरे

भदोही- वर्षो से पानी की किल्लत को झेलते हुए वार्ड नं0 25 मोहल्ला जमुन्द कुरैशी बिरादरी के लोगो को आखिरकार निजात मिल ही गई। वार्ड के सीनियर सभासद गुलाम हुसैन संजरी के अथक प्रयास और कुरैशी बिरादरी के बुजुर्गों की दुआओं का असर जो मोहल्ले में सब्मरसेबल लगवाने का ख्वाब रविवार को पूरा हुआ।

वहीं वार्ड के सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने कहा कि वार्ड 25 जमुन्द कुरैश महाल, नगर का सबसे ऊपरी हिस्सा होने की वजह से पेयजल की समस्या हमेशा बनी रही नगर पालिका द्वारा बिछाए गए पाइप लाइन का पानी कभी ऊपरी हिस्से पर चढ़ा ही नही जिससे लोगो को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता था लोग दूर दराज से बड़ी मुश्किलों के साथ पानी की कमी को पूरा करते थे। श्री संजरी ने कहा पूर्व में मेरा अथक प्रयास रहा लेकिन समस्या का समाधान न करा सका लेकिन प्रयास जारी रहा। आखिर वो दिन आ ही गया जब पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल से मैन पेयजल समस्या को संज्ञान में दी तो श्री जायसवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुरैश महाल के लोगो को त्वरित पानी से सैराब करने की बात कही। श्री संजरी ने कहा पालिकाध्यक्ष के निर्देश होते ही पालिका के संबंधित अधिकारी हरकत में आगए और वार्ड में सबमरसेबल पंप लगा कर लोगों के घरों में पानी पहुंचाया गया तो लोग वर्षो से पानी की समस्या को भूल गए और खुशी से फुले न समाए। वहीं श्री संजरी ने कहा वार्ड की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तथा जनता से किये गए एक-एक वादों को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। इसी तरह पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में नगर के सभी वार्डों में समर सेबूल पंप लगवा दिए जाएंगे। वही नगरवासियों को प्रयाप्त मात्रा में जलापूर्ति होना शुरु हो जाएगा। कहा कि इसके साथ ही हैण्डपंप भी लगवाने की व्यवस्था की गई है। आने वाले दिनों में हैण्डपंप भी लगना शुरु हो जाएगा।

इस मौके पर वार्ड के लल्लन खां, मुख्तार खां, शम्सुल हक कुरैशी, आरजू आलम कुरैशी, शकील खां, मुस्तफा कुरैशी, गफ्फार कुरैशी, रेयाज़ कुरैशी, निसार खां, सैफ खां, मैकश खां, कलीम जुरैशी, बब्लू खां, मोहिब कुरैशी, महबूब कुरैशी, सेराज कुरैशी, मुनव्वर कुरैशी, हलीम कुरैशी, बड़कऊ कुरैशी, जलालुद्दीन कुरैशी, हाजी शकील कुरैशी, मुख्तार कुरैशी आदि प्रमुख रुप लोगो ने हिर्दय की गहरारियों से जहां सभासद गुलाम हुसैन संजरी के प्रयास व मेहनतों को सराहा तो वहीं पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल के अल्पावधि में कराए जा रहे कार्यों को सराहते हुए धन्यवाद प्रकट किया।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *