शेरकोट/बिजनौर- शेरकोट घर से किसी काम को कहकर गये एक किशोर का शव पेड़ से लटका मिलने से परिजनो मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतू भेजना चाहा तो परिजनो ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव उठने नहीं दिया। लेकिन पुलिस के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के आराजी कन्दला शाहकोट निवासी सुरेश सैनी का पुत्र विकास 17 वर्ष कल शाम अचानक घर से लापता हो गया था जिस पर परिजनो ने पूरी रात किशोर को ग्राम मे तलाश किया परन्तु उसका कही पता नही चला आज सुबह ग्राम से ही आधा किलोमीटर दूर गन्ने के खेत मे किशोर का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से परिजनो मे हड़कम्प मच गया सूचना पर कार्यवाहक थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनिता दाहिया ने मौका मुआयना करने के बाद किशोर के शव को पोस्टमार्टम हेतू रवाना किया उधर मृतक किशोर के परिजनो ने पड़ोसी पर किशोर की हत्या करने की आशंका व्यक्त की पुलिस का कहना हैं कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम हेतू भेजा गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के सही कारणो का पता लग पायेगा।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि