बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-यहाँ के एक पेट्रोल पंप से लेडीज पर्स गायब हो गया है मामले की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार के लोग पेट्रोल पम्प पर आ गये
मिली जानकारी के अनुसार बाइक में तेल भरवाते समय पीछे बैठी महिला का बैग गायब हो गया जिसमें सोने के हार चूड़ी झुमकी समेत लगभग पाँच तोला जेबर थे कर्मचारियों के खिलाफ पीड़ित ने तहरीर दी है
रविवार को सुबह 10:30 बजे अगरास निवासी शानू अंसारी अपनी माँ और भाभी गुलअफशां को बाइक पर बैठाकर रिश्तेदारी में फरीदपुर जा रहा था बाइक में तेल खत्म हो चुका था तो उसने सोचा कि फतेहगंज पश्चिमी पेट्रोल पंप से तेल डलवाकर सीधा फरीदपुर की ओर निकल जाएगा जैसे ही शानू बाइक लेकर कस्वे के एक पेट्रोल पंप पर पहुंचा और पेट्रोल भरवाने लगा उसकी भाभी ने बड़े बैग से शाल निकाल कर मुँह पर शाल बांधी औऱ हड़बड़ाहट में हैंड बैग वहीं पर छूट गया कुछ दूर पहुंचे के बाद उन्होंने अपने बैग का ख्याल आया तो वह गायब था घबराकर फ़ौरन बापस पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां पर मौजूद कर्मचारियों से बैग के बारे में पूछताछ की लेकिन कोई सन्तुष्ट जवाब नही मिला पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखना चाहीं तो घटना का समय कैमरे बंद थे जिसकी वजह से सच्चाई का पता नही चल सका पीड़ित ने पेट्रोल पम्प के दो कर्मचारियों के विरुद्ध बैग गायब करने की तहरीर दी मौके पर पहुंची पुलिस दो कर्मचारियों को पकड़ कर ले गयी है पीड़ित परिवार के लोग परेशान है और पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट