संम्भल-संम्भल में पूर्व संसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ अपने हज़ारो समर्थकों के साथ आसिफा रेप कांड, उन्नाव, सूरत तथा भारत में बढ़ रहे माँ बहन बेटियों पर जुल्मों के खिलाफ तथा एक तरफ कार्यवाही करने के विरोध में भारी जुलूस निकाला । जिसमे पूर्व संसद ने आरोपियों को फ़ासी की सजा की मांग करते हुऐ कहा की भारत में माँ, बहने, बेटियां अपने आपको असुरक्षित मेहसूस कर रही है । भारत में दिन बा दिन रेप की वारदात बढ़ रही है जो की सोचने का विषय है । जिसकी वजह से दुनिया में भारत का नाम ख़राब हो रहा है । भारत सरकार को चाहिए की वो ऐसा कानून बनाए की अपराधी ऐसा अपराध करते डरें । जिसमे मुख्य तोर पर मुफ्ती ऐ संभल मौलाना मुफ्ती अलाउद्दीन साहब, भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता इमाम उर रहमान साहब, ज़िया उर रहमान बर्क़, सय्यद मंज़ूर हुसैन, ज़ाहिद नूर आदि मौजूद रहे । जुलूस पूर्व सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क़ साहब के निवास दीपा सराय से शुरू होकर तेल मंडी, एजेंसी चौराहा, अस्पताल चौराहा, वाया चंदौसी चौराहा पहुंचा । अंत में एक सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम संभल दारा राष्ट्रपति के नाम भेजा ।
– सम्भल से सैय्यद दानिश अली