बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- क्षेत्र के गांव धंतिया के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के समस्त छात्रों एवं अध्यापकों ने सम्मिलित रूप से विद्यालय में नववर्ष के स्वागत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय को भव्य रूप से सजाया। कार्यक्रम माँ सरस्वती के चित्र के समुख दीप प्रज्वलित कर की।बच्चों ने माँ शारदे की वंदना से शुरुआत की उसके बाद बच्चों ने अभिनय गीत,नृत्य,संभाषण, रोबोट नाम से एक लघु नाटिका प्रस्तुत की, बच्चों ने मंच पर बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संगीता मित्तल ने एक स्वरचित कविता प्रस्तुत की। विद्यालय के अध्यापक नईम ने अपनी एक रचना प्रस्तुत की।पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने बच्चों को अपने नाम के रूप पसंद करने वाले एक कहानी सुनाई।उसके बाद बताया विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता हैं इस धारणा को ध्यान में रखकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय अपने विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित करता रहता है। उन्होंने स्कूल आये सभी अभिभावकों एवं समस्त अध्यापकों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन आनंद स्वरूप शर्मा ने किया।
-बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट