बरेली। नबाबगंज से 5 बार विधायक और सपा सरकार में राज्य मंत्री रहे समाजवादी नेता भगवत सरन गंगवार के छोटे पुत्र अमित गंगवार का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। उन्हें एक दिन पूर्व ब्रेन हेमरेज हुआ था। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अमित गंगवार जीटीआई मे प्रवक्ता थे। उनकी पत्नी नेहा डीआरएम ऑफिस में कार्यरत है। दो बेटे रूद्र तथा दर्श हैं। भगवत सरन के बड़े बेटे अतुल गंगवार की साल पहले मौत हो गई थी। झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के साथ ही शिवचरन कश्यप, शमीम खां सुल्तानी, छत्रपाल सिंह, डॉ. एमपी आर्य, अताउर रहमान, शहजिल इस्लाम, वीरपाल सिंह यादव, सर्वराज सिंह, विजय पाल सिंह, सुप्रिया ऐरन, डॉ. आई एस तोमर, लाल बहादुर गंगवार, अशोक यादव आदि लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की।।
बरेली से कपिल यादव