बरेली। नगर निकाय चुनाव की तैयारियों और चुनावी गतिविधियां को तेज करने के लिए किसान नेत्री कांग्रेस की स्टार प्रचारक पूनम पंडित, उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने बुधवार को नगर पंचायत सिरौली मे चुनावी गतिविधियां को तेज करते हुए कई मोहल्लों मे नुक्कड़ सभाकर युवाओं के साथ संवाद किया। कहा कि यूपी मे डबल इंजन की सरकार से अन्नदाता और युवाओं को पूरी तरह निराशा हाथ लगी है। जो अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। चुनाव से किसानों की आय बढ़ाने, फसलों के उचित मूल्य दिलाने, खाद, यूरिया और बीजों के दाम कम करने की बात कर सत्ता में आई भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से आमजन पूरी तरह परेशान हो चुका है। पूनम पंडित ने बोला कि चल पड़ी है परिवर्तन की लहर, अब वोट करो बदलाव के लिए क्षेत्र के विकास के लिए। देश का युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित है उससे वादा किया गया था हर साल दो करोड़ नौकरियां दी जाएंगी लेकिन भाजपा सरकार ने निजीकरण करके जो नौकरियां थी आज वह भी खत्म का दीं गई हैं। जो कुछ नौकरी आज निकाली जा रही है उससे नौजवानों का भविष्य उज्जवल नहीं है वह एक तरह से पार्ट टाइम जॉब की तरह है अब लोग जागरूक हो चुके हैं वह झूठे वादों में आने वाले नहीं और आगामी चुनावों में वह अपने वोट के माध्यम से अपनी ताकत का एहसास करा देंगे। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने बड़ी संख्या में उपस्थित नौजवानों से संवाद करते हुए कहा कि वह हाथ उठाकर बताएं आज भाजपा सरकार में वह लोग अपने आप को कैसा महसूस कर रहे हैं। उपस्थित नौजवानों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अब लोग जोश से नहीं होश से काम लेंगे। जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने बीते कई वर्षों में सपा, बसपा, भाजपा सत्ता में रहीं, लेकिन लेकिन उसके बाद भी सिरौली क्षेत्र पिछड़ा है। इस दौरान पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला महासचिव निशाकत अल्वी, मेहंदी हसन वारसी, साहिब सिंह, कमरुद्दीन सैफी, ईशाक बेग, उस्मान खान, कलीम अख्तर, सरफराज बेग, आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव