बरेली। क्लासिक कॉलेज ऑफ लॉ में रविवार को पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। पुष्प प्रदर्शनी में सैकड़ो तरीके के फूलों का प्रदर्शन किया गया। इन्हें देखने के लिए दूरदराज से लोग पहुंचे। लोगों ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत फूलों को अपने कैमरों मे कैद किया। फूलों के साथ सेल्फी लेने वालों की भी लाइन लगी रही। बोनसाई सेक्शन में भी एक से एक अद्भुत नजारे देखने को मिले। इस प्रदर्शनी में 1500 से अधिक पौधों को प्रदर्शित किया गया। जिनमें केसर, लिली, ऑर्किड, ट्यूलिप, बोंसाई और कैक्टस प्रमुख आकर्षण रहे। इस वर्ष बैगनवोलिया प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण बना। कॉलेज के चेयरपर्सन शिरीष मेहरोत्रा ने मुख्य अतिथि आईजी रमित शर्मा और उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त स्वतंत्र कुमार गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। इस प्रदर्शनी का सबसे बड़ा आकर्षण बरेली में पहली बार ऑर्किड की विशेष प्रदर्शनी रही। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस आयोजन ने न केवल पर्यावरण प्रेमियों को आकर्षित किया, बल्कि बागवानी और जैव विविधता के महत्व को भी उजागर किया। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रो. आदेश मौर्य (इलाहाबाद यूनिवर्सिटी), प्रो. अमित सिंह (महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी), डॉ. नीता टंडन (वर्जिनिया यूनिवर्सिटी, यूएसए) जिन्होंने एक्यूपंक्चर मे उपाधि प्राप्त की है और उन्हें भी सम्मानित किया गया।।
बरेली से कपिल यादव