बरेली। जनपद के थाना बारादरी पुलिस को कई दिन तक छकाने के बाद जोगीनवादा गोलीकांड के मुख्य आरोपी सौरभ राठौर ने सरेंडर कर दिया। एक भाजपा नेता के करीबी सौरभ ने एक वकील के जरिये बारादरी पुलिस से सेटिंग की। बुधवार को सरेंडर करने कचहरी पहुंच गया। कचहरी गेट के पास ही तय स्क्रिप्ट के तहत सौरभ राठौर ने बारादरी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। जोगी नवादा मे रहने वाली अधिवक्ता रीना सिंह ने जानलेवा हमला और फायरिंग के मामले मे सौरभ राठौर समेत 11 नामजद समेत 21 आरोपियों के खिलाफ थाना बारादरी मे मुकदमा दर्ज किया था। आरोप लगाया है कि उनके पति लखन सिंह जब स्कूटी से घर आ रहे थे तो आरोपियों ने रोककर हमला कर दिया था। बीच बचाव मे आए लखन के भाई सूरजभान, प्रेमपाल और दरबारी लाल पर भी हमला कर दिया। लाठी-डंडों और नाजायज असलहों से किए इस हमले मे सूरजभान व लखन के पैर और प्रेमपाल के पेट मे गोली लगी थी। इस मामले मे रीना सिंह की तहरीर पर थाना बारादरी मे सौरभ राठौर, उसके भाई टिंकू राठौर, रजत राठौर, शिवम राठौर, आकाश राठौर, विशाल, हिमालय राठौर, अमित राठौर, लालू पटेल, अभिषेक, गोपाल मिश्रा और आठ-दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नही कर सकी थी। बुधवार को मुख्य आरोपी सौरभ राठौर ने वकील के जरिए पुलिस से सेटिंग की और सरेंडर कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव