गाजीपुर- होली के पर्व पर शासन ने जनपद के 15 उपनिरीक्षकों को तोहफा देते हुए प्रमोशन करके उनकों इंस्पेक्टर बना दिया। जिसमे जंगीपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, बहरियाबाद एसओ शमीम अली सिद्दीकी, कासिमाबाद एसओ हिमेंद्र सिंह, नोनहरा एसओ श्यामबाबू, दुल्लहपुर एसओ रविंद्र भूषण मौर्या, नंदगंज एसओ रविंद्र श्रीवास्त्व, करंडा एसओ त्रिवेणी लाल सेन, रेवतीपुर थानाध्यक्ष अशोक वर्मा, भावरकोल एसओ बालमुकुंद मिश्रा, क्राइम ब्रांच प्रभारी विपिन सिंह, क्राइम ब्रांच एसआई सम्पूर्णानंद राय, डायल 100 प्रभारी अखिलेश शुक्ला, पुलिस लाईन में तैनात गौतम सिंह, हुरमुजपुर चौकी प्रभारी रामबहादुर, गहमर थाने से सम्बद्ध ज्ञानवाफी में तैनात रविंद सिंह को गुरुवार की शाम पुलिस लाईन मनोरंजन कक्ष में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के हाथों से तीन स्टार का बैज लगाया गया। इस मौके पर एसपी सिटी प्रदीप शुक्ला, एसपी ग्रामीण चंद्रप्रकाश शुक्ला आदि उपस्थित थें।
रिपोर्ट-प्रदीप दुबे