बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव सुंदरी के नजदीक 25 अक्तूबर को हुई गोकशी के मामले मे पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने शनिवार तड़के मुठभेड़ मे दो गो तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें एक रामपुर तो दूसरा आरोपी मुरादाबाद का निवासी है। एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 25 अक्तूबर की रात हाफिजगंज क्षेत्र के गांव सुंदरी में गोकशी की घटना हुई थी। उसी के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। शनिवार की सुबह चार बजे ग्रेम गांव के पास लाडपुर गौंटिया मार्ग पर पीलीभीत बाईपास के पास एक बाइक पर संदिग्ध लोग दिखे। पुलिस ने बाइक रुकवाने की कोशिश की। इस पर बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। हाफिजगंज थाने के कांस्टेबल हीरालाल राठी गोली लगने से घायल हो गए। इस बीच पुलिस की जवाबी कार्रवाई मे एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली जा लगी। पुलिस ने उसे व उसके साथी को पकड़ लिया। पकड़े गए तस्करों मे घायल शख्स सलीम पुत्र कलुआ निवासी गांव टोडीपुरा थाना टांडा, जिला रामपुर है जबकि उसका साथी सलीम पुत्र शकूर निवासी गांव दोलपुरी थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद का निवासी है। दोनों ने बताया कि 25 अक्तूबर को गोकशी की घटना उन्हीं लोगों ने की थी। जिनके कब्जे से 02 तमन्चा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, एक बाइक व गौवध करने के उपकरण बरामद हुए। आगे बताया कि उनके साथी समीर कुंजा निवासी कस्बा सेंथल थाना हाफिजगंज और कुंजी पुत्र बल्लाह निवासी कस्बा महम जिला रोहतक हरियाणा के अलावा दो अन्य लोग भी घटना में शामिल थे।
– बरेली से कपिल यादव