बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घुमंतू गोवंशीय पशुओं को पकड़कर कटान करने वाले गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। एक तस्कर के पैर मे गोली लगी। तीन अन्य आरोपी फरार हो गए है। पुलिस ने घायल गौ तस्कर को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। शनिवार की रात थाना हाफिजगंज पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग बीजामऊ के जंगलों मे घुमंतू गोवंशीय पशुओं का कटान कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन्हें ललकारा तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से फायरिंग में पीलीभीत के बीसलपुर थाने के मोहल्ला हबीबुल्ला निवासी सगीर के पैर मे गोली लग गई। पुलिस ने सगीर के साथ ही बारादरी थाने के मोहल्ला कोट निवासी तस्कर नईम और फहीम को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान कोट निवासी सलीम, हबीबुल्ला मोहल्ला निवासी फुरकान व बीसलपुर के ग्यासपुर निवासी कामिल फरार हो गए। पुलिस के अनुसार गिरोह के कुछ लोग कार से साथियों को देहात मे छोड़ आते थे। वह घुमंतू गोवंशीय पशुओं को पकड़कर खेत में काटकर मांस निकाल लेते थे। सूचना पर साथी गाड़ी लेकर आ जाते थे। ये लोग मांस भरकर बरेली लाते और बेच देते थे। यहां सभी लोग आपस में रुपये बांट लेते थे। आरोपी लंबे समय से गौकशी की घटना को अंजाम देते आ रहे हैं। पुलिस पुछताछ में आरोपियो ने बताया वह इससे पहले भी गौकशी की घटना का अंजाम दे चुके है।।
बरेली से कपिल यादव