पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर बरेली मे रोडवेज ने लगाई 58 अतिरिक्त बसे

बरेली। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए दो दिन (शनिवार-रविवार) मे करीब 88 हजार अभ्यर्थी बरेली मे आएंगे। ट्रेनों-बसों में भीड़ उमड़ेगी। परीक्षा देने के बाद लौटते समय परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न हो। इसके लिए परिवहन निगम की ओर से 58 अतिरिक्त बसों को लगाया गया है। चालक- परिचालकों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है। आरएम दीपक चौधरी ने रुहेलखंड व बरेली डिपो के साथ ही मंडल के सभी एआरएम को निर्देश दिए हैं कि बस अड्डों पर पेयजल की व्यवस्था कर ले। शौचालयों मे साफ-सफाई रखे। परीक्षा छूटने के समय के मुताबिक ही बसों को लगाया गया है ताकि घर वापसी के लिए परीक्षार्थियों को भटकना न पड़े। बरेली डिपो से रोजाना 145 बसें चलती है। इसके अलावा 28 अतिरिक्त बसे लगाई गई है। रुहेलखंड डिपो से 148 बसें रोजाना चलती है। यहां 30 अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं। किसी रूट के लिए सवारियां ज्यादा होने पर तत्काल उस रूट के लिए बस उपलब्ध कराई जाएगी। आरएम ने बताया कि शनिवार व रविवार को पूछताछ केंद्र 24 घंटे क्रियाशील रहेंगे। इसके लिए स्टेशन प्रभारी को निर्देश दे दिए गए हैं। इसके अलावा कौन सी बस किस दिशा मे जा रही है। लगातार इसकी उद्घोषणा होती रहेगी। पुराना बस अड्डा पर जानकारी के लिए 9758869300 पर कॉल कर सकते है। सेटेलाइट बस अड्डा पर जानकारी के लिए 9758879300 पर कॉल कर सकते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *