बरेली। विवाहिता की हत्या के मामले मे आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित पिता ने आईजी से शिकायत की। कहा कि पुलिस समझौता करने का दबाव बना रही है। जानकारी के अनुसार थाना सीबीगंज क्षेत्र के जौहरपुर के रहने वाले टीकाराम ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र मे बताया है कि बेटी की हत्या करने का मुकदमा थाना भमोरा मे 12 दिसंबर 2023 को विवेक श्रीवास्तव व अन्य के विरूद्ध दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस ने सिर्फ लड़के की गिरफ्तारी की है। मुकदमें मे दर्ज लड़के के माता-पिता की गिरफ्तारी नही कर रहे है। जिस कारण इनके हौसले और बढ़ गये है। रास्ते गली रोककर मुकदमें में समझौता कर मुकदमा समाप्त करने की धमकी देकर दवाब बना रहे है। जब टीकाराम ने इसकी शिकायत थाना पुलिस व विवेचक से की तो कार्यवाही नहीं की गई उल्टा पुलिस ने भी मुकदमें में समझौता करने को कहा और बोले कि लकड़ी के पति को जेल भेज तो दिया अब सास-ससुर को जेल भिजवाकर क्या करोगे तो पीड़ित ने कहा कि यही दोनों तो मुख्य अभियुक्त हैं तो पुलिस ने पीड़ित को थाने से भगा दिया और बोले कि अगर समझौता नहीं करेगा तो तुझे और तेरे बेटे को बहुत बडा नुकसान हो जायेगा।टीकाराम ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
– बरेली से कपिल यादव