शाहजहांपुर- शाहजहांपुर कटरा थाना क्षेत्र में बीती रात मुखबिर की सूचना गांव खैरपुर गौ वंशीय पशुओं को रस्सीयो से बांधकर गिराये हुए बदमाशो को कटरा पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए बदमाशो को आत्मसर्पण के लिए कहा बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, फायरिंग में एक पुलिस कर्मी के बाये हाथ में लगी गोली पुलिस की जबाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में लगी गोली घायल हुए तीन बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया वही घायल तीन बदमाशों का एक साथ को मौक़े से गिरफ्तार किया व दो अन्य बदमाश फरार पुलिस मुठभेड के दौरान नाजायज असलेह तथा गौकशी करने के उपकरण के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर