पुलिस ने सात चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 ट्रैक्टर व 12 मोटरसाइकिलें की बरामद

हमीरपुर – मौदहा कोतवाली की पुलिस टीम ने रीबन गांव के पास मातृ शिशु परिवार कल्याण केंद्र के पास सुनसान स्थान पर सात चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 8 ट्रैक्टर व 12 मोटरसाइकिल बरामद की हैं अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना मौदहा पवन कुमार पटेल उपनिरीक्षक बाबूराम शुक्ला उपनिरीक्षक सतीश कुमार शुक्ला उपनिरीक्षक सत्य विजय सिंह की टीम ने रीबन गांव के पास बने मातृ शिशु परिवार कल्याण उप केंद्र के पास सुनसान स्थल पर 7 संदिग्ध व्यक्तियों को खड़े देखा इसके बाद दबिश देकर 7 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया जिनके कब्जे से 8 ट्रैक्टर व 12 मोटरसाइकिल बरामद की गई अभियुक्त गणों ने पूछताछ में बताया कि जनपद हमीरपुर के अलावा अन्य प्रांतों से भी चोरी करके वाहन लाते थे और गुप्त स्थान पर छुपा देते थे! इसके बाद इन वाहनों को बेच दिया जाता था मौदहा पुलिस की टीम ने तौफीक उर्फ भोला पुत्र सलीम व नौशाद बख्श पुत्र इसरार बख्श निवासीगण कबोली थाना नरैनी जनपद बांदा आरिफ खान पुत्र स्वर्गीय वहीद खान निवासी भाटिया थाना सालेह जिला पन्ना मध्य प्रदेश बच्चू मुखिया ऊर्फ मुनीर अली पुत्र साबिर अली निवासी ग्राम कम्हरिया थाना मौदहा जनपद हमीरपुर शरीफ उद्दीन उर्फ बच्चू पुत्र शुजा उद्दीन उर्फ सिज्जू निवासी ग्राम कम्हरिया थाना मौदहा मुकीम उद्दीन पुत्र फखरुद्दीन निवासी ग्राम कम्हरिया थाना मौदहा शहीद खान पुत्र सलीम खान निवासी ग्राम कम्हरिया थाना मौदहा को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी के 8 ट्रैक्टर व 12 मोटरसाइकिल बरामद की हैं बरामद वाहनों की अनुमानित कीमत 76 लाख बताई गई! अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन वाहनों की बिक्री से प्राप्त अवैध धन को विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना मौदहा में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।