शाही, बरेली। जनपद के थाना शाही क्षेत्र मे।पुलिस ने खरसेनी के जंगल में घूम रहे संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। उससे 138 ग्राम अफीम बरामद की। इसी जंगल में गत दिनों महिला की हत्या की गई थी। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थाना शाही क्षेत्र के गांवों मे जून से नवम्बर तक नौ महिलाओं की हत्या हो चुकी है। गत दिनों हुई हत्याओं का खुलासा करना पुलिस को कड़ी चुनौती बन गया है। गुरुवार रात मे साढ़े दस बजे पुलिस को खरसेनी गांव जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक संदिग्ध घूमता मिला। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। तलाशी में उससे 138 ग्राम अफीम बरामद की। पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम कांता प्रसाद मौर्य बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। उल्लेखनीय है खरसेनी जाने वाले कच्चे रास्ते किनारे गत दिनों दुलारो देवी की हत्या हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि युवक सिरफिरा है। चरस और गांजे का नशा करता है। अब वह रात के किसी भी समय जंगल मे घूमता रहता है और जंगल मे ही सो जाता है। एसओ सतीश कुमार नैन ने बताया कि गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर तलाशी ली। अफीम बरामद होने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव