बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सीआरपीएफ एवं सिविल पुलिस के साथ एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई। जिसके तहत कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में चौड़ा खड़ंजा, कुम्हार चौक, अंसारी मोहल्ला, मोहल्ला सराय, मोहल्ला भोलेनगर एवं मोहल्ला जामा मस्जिद, मोहल्ला साहूकारा तथा मोहल्ला मेन बाजार मे गश्त करते हुए पोलिंग बूथ का भी भ्रमण किया गया। साथ ही कस्बे के हिस्ट्रीशीटर फुरकान अली, नईम भाडू, नन्हे लंगड़ा, इसाकत आलू वाला, रिफाकत अंसारी, शराफत अंसारी, रफीक अहमद तथा मलिक कुरैशी के घरों पर जाकर निगरानी की कार्रवाई भी की गई।।
बरेली से कपिल यादव