बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र की पुलिस ने दो लाख 16 हजार रुपये कीमत की 18 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी धनन्जय पांडेय ने बताया चैंकिग के दौरान माधोपुर अंडरपास से कल्लू शाह पुत्र छिददन शाह अलवी निवासी मोहल्ला सराय कस्बा फतेहगंज पश्चिमी को 18 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। बरामद स्मैक की कीमत दो लाख 16 हजार रुपये है। पूछताछ में तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह स्मैक को ट्रक चालकों से कम दामों मे खरीदता है। उसके बाद स्मैक फतेहगंज पश्चिमी में महंगे दामों में बेचता है। शुक्रवार को वह स्मैक बेचने जा रहा था। उसके पुलिस ने पकड़ा लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव