बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। लोकसभा चुनाव में मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने एवं खुराफात करने की कोशिश करने लोगों से सख्ती से निपटने की तैयारी कर ली गई है। खुराफातियों को चिह्नित किया गया है। पुलिस ने शांतिभंग एवं संज्ञेय अपराध की संभावना को ध्यान में रखकर चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले थाने के हिस्टीशीटर दन्ने अगरास, तेजपाल सिंह बल्लिया, लल्ला सतुईया खास, सीताराम गौतारा, जोगराज, ओमप्रकाश मढ़ौली को दो-दो लाख रुपयों में पाबंद किया है। ये लोग मतदान समाप्त होने तक वोट डालने के बाद अपने घरों पर ही रहेंगे। प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि किसी भी तरह की अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पूर्व में हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी एवं चोरी के 38 अपराधियों को रेडकार्ड जारी किए है।।
बरेली से कपिल यादव