बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। चोरी किए गए बैटरा बेचने आए दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार को दोनो को जेल भेजा जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को पुलिस ने भिटौरा फाटक के पास से चार वैट्रा लदे एक गाड़ी को पकड़ लिया। गाड़ी पर बरेली शहर के थाना इज्जतनगर के जगतपुर निवासी मो फैजल मौजूद था। पूछताछ मे उसने बैट्रा थाना वारादारी के मुड़िया अहमद नगर निवासी आरिफ के बताए। पुलिस ने बुधवार की सुबह को आरिफ को भी थाना बुला लिया। दोनो पुलिस को वैट्रे अपने होने का कोई साक्ष्य पुलिस को नही दे पाए। जिस पर पुलिस ने वैटरे चोरी के मानते हुए चोरी करके वैटरे बेचने के आरोप में रिपोर्ट लिखकर दोनो को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को दोनो को जेल भेजा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव