मीरजापुर-तहसील मड़िहान के सन्तनगर पुलिस चौकी क्षेत्र से महज 500 मीटर दूरी पर स्थित है प्राथमिक विद्यालय पीयूरी आज की रात में चोरो ने दरवाजा तोड़कर एमडीएम का सामान चुरा ले गए।सुबह जब विद्यालय खुला तो बच्चो और रसोइया जब स्कूल पहुचे तो देखा कि विद्यालय का दरवाजा टूटा है ।यह देखकर प्रधानाध्यापक को सूचित किया जिस पर प्रधानाध्यापक के तहरीर पर पुलिस जाँच में जुट गयी है।बताया जाता है कि इसी कैम्पस में पूर्व माध्यमिक विद्यालय भी स्थित है जहाँ पर एक सप्ताह पहले चोरों ने हाथ साफ कर कैंपस में लगी स्ट्रीट लाईट को उठा ले गये । जिसकी तहरीर भी पुलिस चौकी पर दिया गया था किन्तु पुलिस अभी तक चोरों का पता लगाने में नाकाम दिख रही है लेकिन एक हफ्ते पहले की घटना से पुलिस विभाग सतर्क नही हुआ कि पुनः एक नई घटना को चोरों ने अंजाम दे दिया।विद्यालय के लोगों ने बताया कि यदि पहली ही बार की तहरीर पर सन्तनगर पुलिस अपनी सक्रियता दिखा देती तो शायद घटना की पुनरावृत्ति ना होती किन्तु पुलिस के सुस्त कार्यशैली पर चोरों ने पुलिस चौकी के बगल में ही पुलिस को चकमा देते हुये पुलिस पर सवाल खड़ा करने को मजबूर कर दिया।
-मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट