पुलिस की मौजूदगी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद

बरेली- योगी सरकार मे जहां अपराधियों के हौसले पस्त होते दिख रहें है वहीं बरेली मे हौसले इतने बुलंद कैसे?

मामला थाना किला जिला बरेली का है अशोका होटल मिनी बाई पास पर अर्टिका कार नंबर UK06AK9154 सिल्वर कलर तेज गति से एक व्यक्ति का पीछा करते हुए आई । कार में बैठे व्यक्तियों ने अपने हाथ में डंडे ले रखे थे एक व्यक्ति जो सड़क पर चल रहा था कार में बैठे व्यक्तियों ने चल रहे व्यक्ति जिसका नाम इरफान थाना फतेहगंज बताया जा रहा है उसको जबरदस्ती कार में खींचने की कोशिश की गई। सड़क पर चल रहे आम जनता के लोगाे नें युवक की मदद की लेकिन कार में बैठे व्यक्तियों ने इरफान के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। मामला पैसे के लेनदेन का बताया जा रहा है पर सवाल यह बनता है आचार संहिता लगने के बाद भी इन व्यक्तियों के हौसले इतने बुलंद कैसे थे चंद कदमों पर ट्रैफिक पुलिस चौकी मौजूद होने पर भी दिन दहाड़े सड़क पर बड़ी घटना काे अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे अगर आम राहगीरों ने  इरफान को नहीं बचाया होता तो इरफान के साथ बड़ी घटना अंजाम दे दी जाती। भीड़ बढ़ जाने के बाद मौके पर किला पुलिस अधिकारी पहुंचे गाड़ी ड्राइवर व दो व्यक्तियों को पुलिस ने गाड़ी सहित कस्टडी में ले लिया पूछताछ करने के बाद मामला पैसों के लेनदेन बताया गया।फिलहाल पुलिस अब क्या कार्यवाही करती है यह देखना होगा।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *