बरेली। कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में भी रेलवे ने अहम भूमिका निभाई है। कोविड महामारी के दौर में ऑक्सीजन की जब किल्लत हुई तो रेलवे ने मोर्चा संभाला। जिले में 14 ऑक्सीजन ट्रेन बरेली से 43 टैंकर लाए गए। जीआरपी इंस्पेक्टर विजय सिंह राणा के नेतृत्व में ऑक्सीजन टैंकर संबंधित स्थानों को निर्धारित समय पर भिजवाए। इंस्पेक्टर विजय सिंह राणा की कार्यकुशलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवे अपर्णा गुप्ता की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जीवन की सांस लेकर रेलवे पूरी रफ्तार से दौड़ी थी। कोरोना के खिलाफ जंग में रेलवे ने अहम भूमिका निभाते हुए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाकर ऑक्सीजन पहुंचाने का काम किया था।।
बरेली से कपिल यादव