बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र के एक व्यक्ति ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर नोएडा की विधवा महिला से विवाह किया। इसके बाद उसने महिला से ढाई करोड़ रुपये ऐंठ लिए। महिला ने गुरुवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। महिला ने एसएसपी को दी शिकायत मे बताया कि अगस्त 2019 मे उसके पति की मौत हो गई थी। उसका एक बेटा और एक बेटी है। बेटी का विवाह हो चुका है। पति की मौत के बाद उसकी एक मैरिज ब्यूरो के माध्यम से जनवरी 2020 मे कैंट निवासी व्यक्ति से मुलाकात हुई। उसने खुद को तलाकशुदा बताकर विवाह किया। वह अपने साथ राजस्थान ले गया। यहां चार माह तक किराए के मकान मे रखकर संबंध बनाए। इसी बीच लॉकडाउन लगने की वजह से वह गंगानगर ले आया। कभी होटल तो कभी किराए के मकान मे रखा। व्यापार करने की बात कहते हुए 30 लाख रुपये ले लिए जो महिला ने अपना खेत बेचकर रखे थे। आरोप है कि इस तरह आरोपी ने नए-नए बहाने बनाकर करीब ढाई करोड़ रुपये ऐंठ लिए।।
बरेली से कपिल यादव