बरेली।शहर के कुतुबखाना पुल चालू होने के बाद कोतवाली के सामने और नाॅवल्टी चौराहा पर जाम लग रहा है। इसकी प्रमुख वजह रोडवेज बसे भी है। क्योंकि पुराने बस अड्डे से निकलने के बाद बसें नाॅवल्टी चौराहा पर खड़े होकर सवारियां भरती है। इस समस्या के समाधान के लिए बसों के अड्डे से नाॅवल्टी चौराहा होकर जाने पर रोक लगा दी गई है। अब बदायूं, अलीगढ़, मथुरा की ओर जाने वाली सभी बसें सिकलापुर चौराहा, बरेली कॉलेज, रामपुर गार्डन, चौकी चौराहा होकर ही जा सकेंगी। बस अड्डे के दिल्ली गेट पर गार्ड तैनात कर दिए गए है। जाम की समस्या के समाधान के लिए कुतुबखाना पुल बनाया गया लेकिन पुल शुरू होने के बाद लगातार जाम लगना शुरू हो गया। कमिश्नर, आईजी और नगर आयुक्त ने भी मौके का निरीक्षण कर अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए थे। अब रोडवेज के अधिकारियों ने बसों के रूट में परिवर्तन किया है।।
बरेली से कपिल यादव