हाफिजगंज, बरेली। पीलीभीत हाईवे पर तेज रफ्तार आते किसी अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को कुचल डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों को मौके पर बुलाकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन उसकी पहचान नही हो सकी। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। शनिवार की शाम पीलीभीत हाईवे पर गंगाशील महाविद्यालय के पास बाइक से गुजर रहे एक युवक को तेज गति से आते किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया। बाद में तेज गति से दौड़ रहे वाहन ने उसके सिर को कुचल डाला। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आसपास के लोगों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन शव की पहचान नही हो सकी। बाद मे पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। उसके पास से मिले मोबाइल से पुलिस उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव