बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार तीन बाइकों मे आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हाफिजगंज क्षेत्र के गांव लभेडा के पास शनिवार की देर रात दो बाइकों आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद सड़क पर गिरे दोनों बाइक सवार बुरी तरह तड़पने लगे। इतने मे एक और बाइक सवार तेज रफ्तार के साथ आया और हादसाग्रस्त बाइकों से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे मे घायल बाइक सवार नवाबगंज परोथी निवासी अनोखे लाल और नवाबगंज के मोहल्ला भट्टा निवासी रोहित कुमार को निजी एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं नवाबगंज के मोहल्ला कुम्हारन निवासी 30 वर्षीय महताब की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद महताब आलम के परिजन मौके पर पहुंच गए। देर रात पुलिस ने महताब आलम के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मृतक के सर में गंभीर चोट आई। जिससे उसकी मौत हो गई। महताब की मौत के बाद घर में कोहराम मचा है। मृतक के परिजनों ने बताया कि महताब शनिवार शाम बरेली से अपने मेडिकल के लिए दवाई लेकर लौट रहा था। इस दौरान तीन बाइकों की भिड़ंत मे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।।
बरेली से कपिल यादव