पीलीभीत में 3 आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर; यूपी STF और पंजाब पुलिस के ऑपरेशन में मिली सफलता

पीलीभीत/लखनऊ- यूपी के पीलीभीत में STF और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है. सोमवार तड़के टीम ने घेराबंदी करके 3 खालिस्तानी आतंकवादियों को एनकाउंटर मार गिराया. मारे गए सभी आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के बताए जा रहे हैं. तीनों ने पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था. मारे गए आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस मिले हैं.पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है. मारे गए आतंकियों में गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह शामिल हैं. एनकाउंटर में गोली लगने के बाद सभी घायलों को पूरनपुर सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.घटना के संबंध में यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि ऑपरेशन की अगुवाई पीलीभीत के एसपी अविनाश पाण्डेय ने की थी. पंजाब पुलिस ने यूपी पुलिस को इन तीनों आतंकियों के जिले में छिपे होने की जानकारी दी थी. तीनों पंजाब के गुरुदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर हुए हमले में शामिल थे.तीनों को STF और पंजाब पुलिस ने घेरकर सरेंडर करने के लिए कहा. लेकिन, सरेंडर करने से इनकार करते हुए तीनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में तीनों को गोली लग गई. तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पंजाब और यूपी के पुलिस के समन्वय से चलाए गए ऑपरेशन में ये बड़ी कामयाबी मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *