पीलीभीत बाईपास गोलीकांड मे 11 आरोपियों पर चार्जशीट, 35 पर पहले हो चुकी दाखिल

बरेली। पीलीभीत बायपास पर हुए गोलीकांड मे इज्जतनगर पुलिस ने बाद में गिरफ्तार हुए और सरेंडर कर जेल जाने वाले 11 अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लगा दी है। पूर्व मे इस विवाद को लेकर 35 अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लगाई गई थी। पीलीभीत बाईपास पर जमीन के विवाद को लेकर 22 जून को मार्बल कारोबारी आदित्य उपाध्याय और बिल्डर राजीव राना के गुटों के बीच गोलीबारी हुई थी। इस मामले मे दो मुकदमे दर्ज हुए थे। एक मुकदमा पुलिस की ओर से और दूसरा आदित्य उपाध्याय पक्ष की ओर से दर्ज हुआ था। इस मामले मे पुलिस बिल्डर राजीव राना और आदित्य उपाध्याय समेत 35 के खिलाफ पहले चार्जशीट लगा चुकी है। अब 11 अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लगाई गई है। इसमें मुड़िया अहमद नगर का पंकज यादव, डेलापीर का शाहनवाज, श्यामगंज का नाहिद, आसपुर खूबचंद का लल्ला यादव, मोहरनिया का श्याम फौजी, नवादा शेखान का रफत उर्फ झाड़ बाबा, मुड़िया अहमद नगर का सुनील यादव, परवाना नगर का मोहम्मद चांद, सुर्खा का बिलाल घोषी, नवदिया का सचिन मौर्य और बड़ी विहार का इरान उर गद्दाफी शामिल है। इस मामले में अभी भी सात आरोपी फरार हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर अभियान शुरू कर दिया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है। मामले की सुनवाई के लिए चार्जशीट के आधार पर प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *