बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव पुरनापुर मे एक ढाबे के पास पीलीभीत के गांव पटनिया निवासी ड्राइवर आकाश की हत्या कर दी गई। पीलीभीत जनपद का युवक कार चालक था। इस मामले मे पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनकी निशानदेही पर बुधवार की सुबह गांव पुरनापुर मे एक ढाबे के पास उसका शव बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि आकाश अपने बदायूं निवासी रिश्तेदार की गाड़ी फरीदाबाद की एक कंपनी मे चलाता था। उसकी पुरनापुर निवासी विनोद से दोस्ती थी। 28 अप्रैल को आकाश अपनी कार लेकर फरीदाबाद से बिथरी क्षेत्र मे एक रिश्तेदारी मे आया था। विनोद और उसके दोस्त उसे एक ढाबे पर बुलाकर ले गए थे। वहां शराब पार्टी के दौरान विनोद ने आकाश से अपने तीन हजार रुपये का हिसाब मांगा। इसी बात पर विवाद हुआ। आरोपियों ने विवाद के बाद मोटरसाइकिल के क्लच के तार से गला कसकर आकाश की हत्या कर दी। मृतक आकाश के पिता धर्मपाल ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत मे लिया। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने आकाश का शव ढाबे के पास से बरामद कर लिया। पुलिस ने आकाश की ईको कार और टूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव